बागडेहरी(जामताड़ा): कांग्रेस के जन सेवा अभियान के तहत बागडेहरी में कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष पंकज झा ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया।मौके पर श्री झा ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, आवश्यकता पड़ने पर निकले। वह भी मास्क पहनकर या नहीं तो स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह को ढक ले। कहा कि समय-समय पर हाथ को सैनिटाइजर या नहीं तो साबुन और पानी से सैनिटाइज करें ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।मौके पर पूर्व कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह ,शमशुल हक ,राजेंद्र घोष ,फखरुद्दीन खान, वरुण चौधरी, शिवदास हेंब्रम सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।