बेंगलुरु. कर्नाटक के मांड्या में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के बाहरी इलाके गुट्टालू में आरकेश्वर मंदिर में तीन पुजारियों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर के दरवाजे खोले तो तीनों पुजारी गणेश, प्रकाश और आकाश की लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ मिली. साथ ही उनके सिर भी बोल्डर से कुचले हुए थे. शुरुआती तौर पर मामला लूटपाट का लग रहा है, क्योंकि मंदिर की दान पात्रों के साथ भी तोडफ़ोड़ की गई थी और हमला करने वाले ने दान पात्र से सभी नोट निकल लिए और सिक्के वहीं छोड़ कर फरार हो गया. तीनों मृतक चचेरे भाई थे और मंदिर के पुजारी थे. पुलिस ने कहा कि तीनों मंदिर और उसकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए परिसर में ही सोते थे.
पुजारियों के परिवार को 5-5 लाख की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. इस बीच, मख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मरने वालों के प्रति श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है. येदियुरप्पा ने एक ट्वीट में कहा, यह सुनकर काफी दुख हुआ है कि मंड्या के अरकेश्वर मंदिर के पुजारियों गणेश, प्रकाश और आनंद की हत्या चोरों ने कर दी. मारे गए मंदिर के पुजारियों के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.