भारत में छोटी कंपनियों, छोटे किसानों और कारीगरों की कर्जमाफी योजना पर काम शुरू हो गया है. इसे लागू करने के लिए अगली सरकार के सामने पेश किया जाएगा. इस कर्जमाफी योजना का फायदा छोटे किसानों, कारीगरों, माइक्रो एंटरप्राइजेज को मिलेगा.
इकनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक तय आय और संपत्ति सीमा से नीचे के लोग इस कर्जमाफी के लिए पात्र होंगे. इसमें 60,000 या उससे कम वार्षिक आय वाले लोग, 35,000 या उससे कम के बकाया कर्ज वाले लोग और 20,000 रुपये या उससे कम की संपत्ति वाले लोग इस योजना के लिए पात्र हो सकते हैं.
श्रीनिवास ने बताया कि इसलिए अगली सरकार के सामने इसे लागू करने के लिए पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कर्जमाफी के आवेदनों को देखने और उन पर फैसला करने के लिए एक अलग टीम बनाई जा सकती है.
वहीं श्रीनिवास ने ये भी कहा, अगर कोई इस योजना का फायदा नहीं लेना चाहता तो उसे इसकी आजादी दी जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कर्जमाफी से जुड़े शख्स की साख पर बट्टा लगेगा और भविष्य में उसे कर्ज मिलने में परेशानी भी हो सकती है. इसलिए हम इस विकल्प को अपनी योजना में रखेंगे.