करमाटांड़(जामताड़ा): जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से मनरेगा कर्मचारियों ने तीन दिवसीय संकेतिक हड़ताल पर है। सभी प्रखंड में कार्यरत प्रखंड विकास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक ,कनीय अभियंता सहायक अभियंता समेत लेखापाल एवं अन्य सभी कर्मचारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे परंतु कार्य नहीं किया गया। जिला महामंत्री कमल देव चौधरी ने बताया कि संघ के निर्देशानुसार सरकार को संकेतिक हड़ताल कर जगाने का कार्य करें ।अभी प्रारंभ है ।यह हड़ताल चरणबद्ध आंदोलन का रूप ले सकती हैं ।जिसकी तैयारी पूरी है। फिलहाल यह 3 दिनों तक का हड़ताल का पहला दिन है।जिसको लेकर प्रखंड परिसर में उपस्थित होकर एकत्रित होकर मनरेगा कर्मी एक जुटता एवं सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए। जिसमें बी पी ओ बिधुत कुमार,लेखापाल राजू रजक,रोजगार सेवक में आसिफ इकबाल,प्रदीप कुमार दास,दिलीप पांडेय,महफ़ूजर रहमान,युगल किशोर मिश्र समेत दर्जनों मनरेगा कर्मी शामिल थे।