कमलेश पांडे ने दी मुख्यमंत्री को बधाई
हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही बधाइयों का सिलसिला लगा ही हुआ है। जमशेदपुर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री बनने पर ढेर सारी बधाई दी । जमशेदपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी , झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने वाले जमशेदपुर के कांग्रेस शिष्टमंडल में कमलेश कुमार पांडे, ज्योति मिश्रा, सुदर्शन तिवारी, कैसर आलम अंसारी, रमन खां, अमर मिश्रा, शिवाजी महतो, शंकर चेट्टी, सरदार हरपाल सिंह, पाराडाईज कुजूर, मोहम्मद नौसाद, कमरूदीन, चन्दन सिंह, जितेन्द्र यादव, संतोष रजक, पवन खान, दिपक झा, अजय सिंह शामिल थे । इससे पहले शनिवार और रविवार को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का जमशेदपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।