यह आप तस्वीर जो देख रहे हैं यह तस्वीर उन सम्मानीय कनीय अभियंता का है जिनका नाम मोहम्मद जमील अंसारी है!यह जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड के मनरेगा विभाग के कनीय अभियंता है! बीते गुरुवार को राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड प्रभारी निजाम खान ने खजूरी पंचायत में मनरेगा कार्य में गड़बड़ी को उजागर करने पर कनीय अभियंता जमील अंसारी आग बबूला हो गए! जिन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप पर लिखा है कि निजाम खान लाभुक,मुखिया तथा जेई से पैसा का डिमांड किया है! नहीं मिलने पर निजाम खान इस तरह का न्यूज़ छापा है!बिहार झारखंड के प्रभारी निजाम खान का कनीय अभियंता जमील अंसारी से खुली चुनौती है कि वह साबित कर दे किसी भी लाभूक या मुखिया से पैसा का डिमांड किया है या उन्हीं से कभी डोनेशन मांगा है तो उसी दिन से वह पत्रकारिता छोड़ देंगे!रही बात अगर निजाम खान आपसे कभी डोनेशन का बात किया है तो आप प्रशासन को ठोस सबूत दे! मानवीय सम्मान में ठेस पहुंचाना आपका अधिकार नहीं है!