निजाम खान
*ओड़िशा तथा छत्तीसगढ़ में फंसे हुए श्रमिकों/जिलेवासियों को वापस लाने हेतु भेजी गई बसें*
*दोनों राज्यों के लिये कुल 14 बसों को रवाना किया गया*
*सभी बसों में की गई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति*
*सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का व्यवहार करते हुए श्रमिकों/छात्र-छात्राओं को वापस लाया जायेगा*
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्धारित लॉक डाउन अवधि में जिले के जो श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको वापस लाने के लिए आज बसें रवाना की गई। ओडिशा के लिए 12 एवं छत्तीसगढ़ के लिए 2 बसें भेजी गई हैं।
*बसों को किया गया है सैनिटाइज*
उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लिए भेजी गई सभी बसों को सैनिटाइज करते हुए उनमें खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है।
*प्रत्येक बस में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती*
प्रत्येक बस में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। श्रमिकों की स्क्रीनिंग के पश्चात् उन्हें बस द्वारा वापस जिले में लाया जाएगा। जिला आने पर पुनः मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरांत श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश के साथ उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा।
*ओडिशा और छत्तीसगढ़ के निम्नांकित स्थानों से वापस आयेंगे श्रमिक*
ओडिशा के खुरदा, आंगुल, संबलपुर, बरगोड़ा, राजमाड़ा, क्योन्झर, कटक एवं छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव तथा बिलासपुर से श्रमिकों को वापस लाया जा रहा है।