लॉस एंजेलेस: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में बांटे जा रहे है. शो की शुरुआत में ही हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया था. ये ब्रैड के करियर का एक्टर के तौर पर पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. इसके बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणाएं जारी हैं.हॉलीवुड के लेजेंडरी सिनेमाटोग्राफर रोजर डिकिन्स ने अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. रोजर ने फिल्म 1917 के ये अवॉर्ड जीता है. सैम मेडेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध के दौर को दिखाया गया था.रोजर के इस फिल्म में अद्भुत कैमरा वर्क के चलते उन्हें इस अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ये रोजर डिकिन्स का 15वां नॉमिनेशन था और वे अब तक कुल दो ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं.
– बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल अवॉर्ड बॉम्बशैल के लिए काजू हिरो, एने मॉर्गन और विवियन बेकर ने अपने नाम किया.
– वॉर एपिक 1917 ने जीता बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड