संतोष चौरसिया
बेगूसराय
भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत छात्रों के ज्वलंत माँगों को लेकर बेगूसराय जिला कमिटी के द्वारा जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया
गगनभेदी नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जीडी कॉलेज के गेट पर पहुंच कर आयोजित आक्रोश मार्च(विरोध- प्रदर्शन) कार्यक्रम में तब्दील हो गई।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएफआई जिला अध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने किया।विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएफआई जिला संयुक्त सचिव बिट्टू कुमार,खालिद अहमद व जिला कमेटी सदस्य सुनील बिहारी ने संयुक्त रूप से कहा पिछले कई दिनों से बिहार के राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में रेलवे परीक्षा में धांधली के खिलाफ आक्रोशित प्रदर्शनकारियों छात्र/युवा पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई एवं पुलिसिया दमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन(आक्रोश मार्च) किया जा रहा है।उन्होंने कहा NTPC,RRB रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुए धांधली की जांच अभिलंब हो अभ्यार्थियों को कटऑफ के साथ रिजल्ट फिर से प्रकाशित हो।जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा ग्रुप डी में दो परीक्षा पीटी व मेंस का तुगलकी फरमान वापस लें,
रेलवे के किए जा रहे निजीकरण बंद हो,नहीं तो आने वाले दिनों में एसएफआई आंदोलन तेज करेगी।इस अवसर पर गौतम कुमार, बंटी कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, मौसम कुमार, विवेक कुमार,पंकज कुमार, सुनील कुमार, सूरज कुमार, नीरज कुमार, बबलू कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों एसएफआई कार्यकर्ता मौजूद थे।