गश्ती के दौराण बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा।
✍निजाम खान
जामताड़ा: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा,कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है।मौके पर थाना प्रभारी भास्कर झा तथा महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर लगातार क्षेत्र भ्रमण के दौराण देखा जा रहा है सभी गांवों में शांतिपूर्वक लोग पर्व का आनंद ले रहे है।कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।वही यह भी कहा कि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो वे पुलिस को सूचना दे।पुलिस आपके सेवा में हमेशा तत्पर है।मौके पर उपस्थित मंदिर के पूजारी,बागडेहरी के एएसआई राधा कुमार,एएसआई राकेश रंजन,एएसआई सोनाराम बिरुवा,एएसआई चरण बोपेई,कुंडहित एएसआई कमलेश यादव व सशस्त्र बल मौजूद थें।