नई दिल्ली: एशिया के 20 सबसे अमीर कारोबारी परिवारों के पास अब 450 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति है. ब्लूमबर्ग की ओर तैयार इस सूची में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी का परिवार 50.4 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सबसे आगे है. शापूरजी पालोनजी और हिंदुजा ब्रदर्स भी एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों में शामिल हैं. इन 20 परिवारों की संपत्ति एशिया के 20 गरीब देशों की कुल जीडीपी के बराबर है. मुकेश अंबानी का परिवार एनर्जी, टेलिकॉम और रिटेल सेक्टर से धन अर्जित कर रहा है तो सूची में 7वें नंबर पर मौजूद दूसरा भारतीय उद्योगपति परिवार (मिस्त्री) शापूरजी पालोनजी ग्रुप का मालिक है.इनका कारोबार इंजिनियरिंग और कंस्ट्रक्शन आदि सेक्टर में है. सूची में 16वें नंबर पर हिंदुजा ग्रुप है जो ऑटोमोटिव, ऑइल ऐंड गैस सेक्टर में अच्छा प्रभाव रखता है. टॉप 20 अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर हॉन्ग-कॉन्ग का क्वॉक परिवार है जिसका यहां के रियल एस्टेट कारोबार पर कब्जा है. इस परिवार के पास 38 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं, चौथा सबसे अमीर परिवार थाइलैंड का चेरावेनोन्ट परिवार है, जो फूड, रिटेल, टेलिकॉम आदि के कारोबार में शामिल है. इनके पास का है 37.9 अरब डॉलर की संपत्ति है.