नयी दिल्ली:निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने वेलेंटाइन डे ऑफर की पेशकश की है जिसमें किराया 1,014 रुपये से शुरू है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसके घरेलू मार्गों पर 30 सितंबर तक के टिकट बुक कराए जा सकते हैं। बुकिंग 10 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी। ऑफर के तहत 14,000 सीटें रखी गई हैं।इंडिगो ने छोटे तथा मझौले शहरों के ग्राहकों को लुभाने के लिए सोमवार को अपनी हिंदी वेबसाइट लॉन्च की। कंपनी ने आज बताया कि उसकी हिंदी वेबसाइट पर उड़ानों, छूट तथा ऑफर के बारे में जानकारी और बुकिंग की सुविधा पूरी तरह हिंदी में होगी। देश में मार्च 2019 में 63.70 करोड़ लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे थे। इंटरनेट पर हिंदी में कंटेेंट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2018-19 में 94 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय भाषा के ग्राहकों को लुभाने के लिए हिंदी में वेबसाइट शुरू की गई है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि हिंदी में वेबसाइट शुरू करना सरकार के इस विज़न के अनुरूप है कि सभी भारतीयों को हवाई यात्री का विकल्प उपलब्ध हो।