एमजीएम अस्पताल में चोरी का सामान लेकर छुपाने की नियत से घुसे एक चोर को अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों ने दबोच लिया बाद में उसे साक्षी पुलिस के हवाले कर दिया गया होमगार्ड जवानों का कहना है कि 3 चोर रिक्शा से कहीं बाहर से एमजीएम अस्पताल चोरी का सामान लेकर आए थे गेट पर तैनात जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने उससे पूछताछ की मौका देख कर दो चोर भागने में सफल हो गए लेकिन एक को होमगार्ड के जवानों ने पकड़ लिया गिरफ्त में आए चोर को साक्षी थाना पुलिस अपने साथ ले गई साक्षी पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी का माल कहां से लाया गया है पुलिस भागने वाले दो अन्य अपराधियों की भी तलाश कर रही है रिक्शा समेत सामान जप्त कर लिया गया है