एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान
अरविंद जायसवाल
साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र संख्या -145 से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार शशीकांत कुमार शशी उर्फ अमर कुमार सिंह के द्वारा नामांकन किए जाने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म हो गई है।
अलग-अलग दलों से उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा सनहा पूर्व तथा सनहा पश्चिम पंचायत
के मतदाताओं से प्रत्याशी अमर कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया गया।
जनसंपर्क अभियान में जुटे कार्यकर्ता जिसमें मंडल अध्यक्ष, जनार्दन पटेल,- महामंत्री, रणवीर सिंह- राम सागर दास, – लक्ष्मी महतो पूर्व मुखिया,- शक्ति केंद्र प्रमुख,- गणेश अंबस्ट,- हरे राम पंडित, – भूषण पंडित, उपस्थित थे।