निजाम खान
*एक महिला जब आत्मनिर्भर बनती है, एक परिवार के साथ समाज में भी प्रेरणा का संचार करती है :- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*आसा के तहत कृषक बंधु विशेषकर महिलाओं को धान बीज किट से लाभान्वित किया जा रहा है । कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में जामताड़ा को आगे बढ़ाना है ताकि आर्थिक संवर्धन हो सके:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
आज दिनांक २६ जून 2020 को उपायुक्त श्री गणेश कुमार ( भा. प्र. से.) के कार्यालय कक्ष में ASA एनजीओ के साथ बीज सहायता के संबंध में बैठक किया गया.बैठक में आसा के तहत किये गए कार्यों की जानकारी दी गयी.
उपायुक्त ने बताया कि एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट ( ASA) के कोविड -१९ रेस्पोंस कार्यक्रम अंतर्गत ३८०० लघु एवं सीमांत किसानों को ७५ प्रतिशत अनुदान राशि में जामताड़ा जिला के अंतर्गत तीन प्रखंड – जामताड़ा ,फतेहपुर एवं कुंडहित के किसान बहनों को लाभान्वित किया गया है और अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जायेगा.जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके . किसानों के मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए BAYAR कंपनी के साथ आसा एनजीओ समन्वय बनाकर कार्य करेगी .
एक किट में तीन किलो हाइब्रिड धान , कीटनाशक १०० ग्राम , धान की उत्तम खेती के निर्देशिका पुस्तक , मास्क, एवं कोविड -१९ के जानकारी हेतु लीफलेट निःशुल्क वितरित किया जा रहा है. लेकिन किसानों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु किसानों से ३५ रूपए किट प्रति सहयोग राशि लिया जा रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ASA एनजीओ का उठाया गया कदम सराहनीय है। एनजीओ के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने एवं आर्थिक रूप से समृद्ध होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है . इस सुनहरे अवसर का लाभ लें. जिससे जामताड़ा जिला कृषि के उत्पादन में आगे बढ़ सके .
मौके पर एसडीओ श्री सुधीर कुमार , डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, आशा एनजीओ कोऑर्डिनेटर रूमा चटर्जी ,रूम पाल और अन्य कर्मी उपस्थित थे।