एक दीया देश के नाम कर
—————————–
डॉ कल्याणी कबीर
बस एक छोटा सा काम कर
एक दीया देश के नाम कर
कोई किंतु परन्तु मगर न कर
तू एक दूजे का हाथ पकड़
माँ भारती को सादर अर्पण
दीपों से सजती शाम कर
एक दीया देश के नाम कर ……….
हो दूर अँधेरा घर-घर से
भागेगी निराशा इस डर से
हो पावन अब हर जन का मन
कुछ ऐसा अद्भुत काम कर
एक दीया देश के नाम कर……..