एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत मौके पर शहर के एक दर्ज़न से अधिक स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कुल 13 स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील किया। उन्होंने लोगों से नेशन फर्स्ट के राष्ट्रवादी सिद्धांत पर राष्ट्रोत्थान एवं प्रगति में सहयोग करने को कहा। कहा कि देश की कमान मज़बूत और सुरक्षित नेतृत्व के हाथों में है। हमें केवल आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल को क़ायम रखना है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बिरसानगर मण्डल के भाजपा कार्यालय में सुबह झंडोत्तोलन करने के उपरांत जोन संख्या 09 के सामुदायिक भवन, सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल विद्यालय, भुईयांडीह स्थित नंदनगर, भाजपा गोलमुरी मंडल कार्यालय, सामाजिक संस्था मानवता के सरस्वतीनगर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद जनता शक्ति दल बजरंगनगर, भाजपा गोविन्दपुर मंडल कार्यालय, कर्पूरी पार्क विकास समिति गोविन्दपुर, संपर्क कार्यालय बारिगोड़ा गोविन्दपुर, आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस, नव युवक संघ पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।