निजाम खान
*उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक*
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लाई गई नई केंद्रीय योजना “Financing Facility Under Agriculture Infrastructure Fund” के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमिटी(DLMC) की बैठक आज विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। सदस्य सचिव जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने इस योजना की वस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों के साथ साझा किया। उप-विकास आयुक्त ने इस परियोजना की जानकारी समस्त हित धारकों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया जिससे कि इस योजना का लाभ योग्य लैंप्स, एफपीओ समेत सभी योग्य जनसामान्य तक सुलभता से पहुंचाई जा सके। बैठक में लिए गए निर्णय निम्नवत हैं-
(1) कमेटी के विशेष सदस्य के रूप में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा जिला गव्य विकास पदाधिकारी को जोड़ने का निर्णय लिया गया।
(2) जिला पूर्वी सिंहभूम में उपलब्ध भंडारण क्षमता के आकलन हेतु जिला सहकारिता विभाग, जिला बाजार समिति, Food & Civil Supply कारपोरेशन को निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता विभाग को जिले के फंक्शनल सक्रिय लैम्प्स (प्रदत प्रारूप में) की सूची 25-08-2020 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
(3) सभी संबंधित विभागों को प्रगतिशील किसान, लैंप्स, एफपीओ, उद्यमी सहकारी समिति की पहचान कर उनके आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव तैयार कर समिति की अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
*कमिटी में उपायुक्त(अध्यक्ष), उप-विकास आयुक्त(उपाध्यक्ष), जिला विकास प्रबंधक-नाबार्ड(सदस्य सचिव), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सचिव जिला बाजार समिति, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, कृषि वैज्ञानिक के.वी.के(पूर्वी सिंहभूम) उपरोक्त सभी सदस्य के रूप में शामिल हैं।