*उपायुक्त से आंगनबाड़ी सेविकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात*
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला से आज उनके कार्यालय कक्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया उनकी समस्याओं का यथासंभव निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया की यथाशीघ्र वे अपने काम पर लौट जाएं। उन्होंने कहा कि उनके कारण नन्हे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो किसी भी तरह में उचित नहीं है। उपायुक्त ने कहा की बच्चों के प्रति उनकी जो जिम्मेदारियां हैं उसका अनुपालन करें। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे बीएलओ संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।