निजाम खान
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के अथक प्रयास से आखिरकार जामताड़ा को ब्लड बैंक का लाइसेंस मिला।*
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि जामताड़ा अलग जिला बनने के बाद जामताड़ा जिला में ब्लड बैंक की स्थापना तो हुई थी। लेकिन पर्यावरण क्लियरनेस नहीं मिलने के कारण ब्लड बैंक क्रियाशील नहीं हो पाया था। खून की जरूरत पड़ने पर मरीजों को दूसरे शहर जाना पड़ता था। इसे लेकर बरसों से जामताड़ा में ब्लड बैंक क्रियाशील करने के लिए आम लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी।
जो कि कल दिनांक 25 मार्च 2020 को जामताड़ा वासियों की यह चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हो गई।
पुराना सदर अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने हेतु चिन्हित किया गया है ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस एनओसी मिल गया है।
*अब जामताड़ा वासियों को रक्त के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।*
ब्लड बैंक केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ब्रह्मचारी वीर प्रकाश, ब्लड बैंक टेक्निशियन मुकेश कुमार, नर्स जय श्री कुमारी, कविता बनर्जी की प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि वर्तमान परिवेश में COVID-19 के फल स्वरुप चिन्हित व्यक्तियों को सिविल सर्जन द्वारा अनुमति मिलने पर व्यक्तिगत रूप से रक्तदान देने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
कोरोना वायरस के प्रभाव समाप्ति के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा एवं जामताड़ा वासियों को रक्तदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रेरित भी किया जाएगा।
*उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि रक्तदान महादान बच सकती है किसी की जान*
दान में दिए गए रक्त से जहां लोगों की जान बचाई जा सकती है वही रक्तदाता की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है। रक्तदाता को ब्लड प्रेशर हाइपरटेंशन आदि बीमारी नहीं होती है।