निजाम खान
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने आज लाधना डैम का निरीक्षण किया।*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा एवं डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो के साथ लाधना डैम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने इस दौरान डैम के पूरे कैचमेंट एरिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान निरीक्षण के क्रम में डैम का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित को दिया।
साथ ही डैम में किसी तरह का अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान वे ऊपर पहाड़ी पर चढ़ कर जायजा लिए। उपायुक्त द्वारा कहा गया कि जामताड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
लाधना डैम पर्यटन के लिहाज ऐसे स्थल पर है जहां से बिहार बंगाल के साथ साथ झारखंड के भी पर्यटक आते रहते हैं। लाधना डैम के विकास होने से जहां एक और पर्यटकों का आना जाना बढ़ेगा तो वहीं स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा तथा बड़ी संख्या में रोजगार भी उत्पन्न होंगे।
इस दौरान डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री जितेन्द्र कुमार,अंचल अधिकारी जामताड़ा सहित अन्य उपस्थित रहे।