निजाम खान
*■ उपायुक्त ने हवाई अड्डा निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया….*
==================
*■ आपसी समन्व्य के साथ पानी, बिजली व सड़क से संबंधित समस्याओं का करें जल्द से जल्द निराकरणः-उपायुक्त…*
==================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में चल रहे एयरपोर्ट निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं व उसके समाधान को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्ण हो चुके व चल रहे एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सातर डायवर्सन के कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर वैकल्पिक रास्ते का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं बिजली के चल रहे कार्यों के अलावा अंडर केबलिंग के कार्यों को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय ने पानी व सड़क से संबंधित कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्व्य के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि तय समय पर कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण किया जा सके।
*■ चिन्हित पेड़ों की कटाई और शिफ्ट किये जाने के कार्य को जल्द करें पूर्णः- उपायुक्त….*
बैठक के दौरान एयरपोर्ट परिधि में चिन्हित किये गये पेड़ों के शिफ्ट करने के कार्य के साथ पेड़ों को काटने का कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा दिया गया। इसके अलावे असमाजिक तत्वों व जबरदस्ती हवाईअड्डा परिसर में घुसने वालों को चिन्हित् करते हुए कार्रवाई करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
*■ देवघर एयर पोर्ट से एयर बस 320 का परिचालन होगा संभव….*
देवघर हवाई अड्ढा लगभग 6 सौ एकड़ में फैला हुआ है। आने वाले समय में एयर बस 320 विमान का परिचालन देवघर एयरपोर्ट से किया जायेगा। देवघर हवाई अड्डे के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और झारखंड सरकार के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत झारखंड सरकार 30 वर्ष के लिए हवाई अड्डा की जमीन प्राधिकार को लीज पर देगी। हवाई अड्डा के वाह्य सुरक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की जवाबदेही पांच साल तक झारखंड सरकार संभालेगी। जबकि आंतरिक सुरक्षा एवं हवाई अड्डा के भीतर की बुनियादी सुविधाओं को प्राधिकार पूरा करेगा। देवघर हवाई अड्डा से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बोईंग विमान और सेना के ए-320 विमानों का परिचालन होगा।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री पे्रमजीत आनन्द, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, देवघर, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, अंचलाधिकारी, देवघर एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी के विभिन्न अधिकारी आदि उपस्थित थे।