✍निजाम खान
आज दिनांक -14/01/2020 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के अध्यक्षता में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की गई । बैठक में मात्री वंदना योजना, पोषण अभियान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि की समीक्षा की गई। साथ ही पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्य की प्रगति को दर्शाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कार्य की प्रगति को कम देखते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत के सदस्य, मुखिया,वार्ड सदस्य ,सेविका आदि सभी मिलकर समन्वय बनाकर कार्य में प्रगति लाएं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिन कन्याओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और शादी पक्की हो गई है। साथ ही जिन कन्याओं की शादी हो चुकी है । उन सभी कन्याओं को शादी के निबंधन के लिए गांव- गांव तक प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। शादी हो चुकी कन्याओं को निबंधन कराने के लिए 21 वर्ष का होना अनिवार्य है।
नारायणपुर प्रखंड में रांची से आए हुए समाज कल्याण विभाग, सहायक निदेशक, श्रीमती प्रीति रानी के द्वारा मदनाडिह और पबिया के आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण किया गया। जहां पर सभी रजिस्टर अपडेट पाए गए। पबिया में बच्चों की उपस्थिति अच्छी देखी गई और सहायक निदेशक ने रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश दिया। साथ ही जामताड़ा प्रखंड के हाड़ीपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का सलाहकार, श्री बबलू कुमार के द्वारा भ्रमण किया गया। जहां के कार्य संतोषजनक पाए गए ।
बैठक में उपायुक्त के समक्ष सहायक निदेशक एवं सलाहकार ने जामताड़ा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के भ्रमण के बारे में अपने अनुभव को व्यक्त किए। इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप, एसडीपी नलिनी चौबे, सभी सीडीपीओ महिला एवं पर्यवेक्षिका उपस्थित थी।