✍निजाम खान
आज दिनांक-10/01/2020 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय के साथ बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि 10 एवं 17 फरवरी 2020 को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। कृमि बीमारी से ग्रसित बच्चे कुपोषण का शिकार होते है। खून की कमी हो जाती है। शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि कम हो जाती है। अकसर बीमार और थके हुए महसूस करते हैं। यह सारे लक्षण कृमि से ग्रस्त बच्चों में पाया जाता है। बैठक में डॉक्टरों ने बताया कि कृमि की दवा खाने से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। दवा को चबाकर खाना चाहिए एवं 5 वर्ष से छोटे बच्चों को घोलकर दवा पिलानी चाहिए। इस बार 3 लाख 60 हजार बच्चों को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।