आज दिनांक-09/01/2020 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के संबंध में बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि डीएमएफटी मत में कुल 180.21 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। इस राशि को पूर्व में पारित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करके कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को चयनित योजनाओं की सूची तैयार कर आवश्यकता के अनुसार उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शिक्षा संस्थानों को चयनित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के अंतर्गत पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जेएसएलपीएस को डीएमएफटी के तहत राशि उपलब्ध कराई गई है। उपायुक्त ने कहा कि उपलब्ध कराए गए राशि के अंतर्गत प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ कर दें। साथ पेयजल और स्वच्छता विभाग को शौचालय, जल मीनार और चापाकल निर्माण करने का निर्देश गया है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह,सीएस श्रीमती आशा एक्का, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजा राम प्रसाद, डीपीएम श्रीमती रीता सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।