✍निजाम खान
आज दिनांक-10/01/2020 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी से संबंधित बैठक की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गई। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस को बेहतर तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। हर बार की तरह इस बार भी 26 जनवरी गांधी मैदान, जामताड़ा में आयोजित किया जाएगा। झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर लिया गया है जो निम्न प्रकार है-
गांधी मैदान – 09.00 प्रातः
समाहरणालय – 10.10 प्रातः
पुलिस अधीक्षक कार्यालय – 10.15 प्रातः
जिला परिषद – 10.20 प्रातः
रेड क्रॉस भवन – 10.55 प्रातः
अनुमंडल कार्यालय – 11.00 प्रातः
एसडीपीओ – 11.05 प्रातः
साथ ही बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रभात फेरी के लिए 3 टीम शामिल होंगे। पहली टीम रेलवे लाइन के उत्तर , दूसरी टीम दक्षिण तथा तीसरी टीम जामताड़ा बाजार के उत्तरी ओर प्रभात फेरी निकालेंगी। प्रभात फेरी प्रातः 7:00 बजे आरंभ हो जाएगी और प्रभात फेरी के समय सिविल सर्जन ,जामताड़ा के द्वारा तीनों टीमों के लिए एक – एक चिकित्सक प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्राचार्य प्रभात फेरी के समाप्ति स्थल पर बस की व्यवस्था रखेंगे , जिससे प्रभात फेरी के उपरांत बच्चों को बिना किसी असुविधा के वापस ले जा सके। उपायुक्त ने कहा कि गांधी मैदान एवं शहर के सभी चौक – चौराहों एवं सभी प्रतिमा-मूर्तियों की साफ-सफाई , मरम्मती एवं रंगाई पुताई की व्यवस्था अच्छे से करने का निर्देश दिया गया। साथ ही संपूर्ण शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों और नालियों की भी सफाई दिनांक-22/01/2020 से पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन संपूर्ण शहर स्वच्छ और सुंदर दिखना चाहिए। बैठक में गांधी मैदान की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। दिनांक- 26/01/ 2020 को गांधी मैदान, जामताड़ा में फैंसी मैच का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों एवं जिले के कलाकारों के द्वारा संध्या 6:00 बजे से जेबीसी+2 विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बेहतर झांकी प्रदर्शन करने वालों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथी उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों को कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
दिनांक- 25 जनवरी 2020 को मतदाता दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिले में सभी प्रखंड एवं विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विद्यालयों में युवाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाने का निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि 18 वर्ष के हो चुके युवाओं को मतदाता सूची में निबंधन करने के लिए जागरूक करना। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि विभिन्न गतिविधियों में जीतने वाले को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जाए।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया के द्वारा बताया गया कि जामताड़ा जिले में 11 से 17 जनवरी 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंड में सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ पत्र उपलब्ध कराया जाएगा एवं लोगों से शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, बीडीओ नारायणपुर, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।