निजाम खान
आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में COVID-19 संक्रमण से बचाव हेतु आपदा राहत के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई।
माननीय विधायक द्वारा कहा गया कि जिला में आपदा प्रबंधन के तहत क्या-क्या कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिला द्वारा अन्य किया जा रहा जन कल्याण के तहत कार्य के बारे में पूछा गया।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया की लॉक डॉउन अवधि में जिले के बाहर से आए प्रवासी मजदूर को आकस्मिक राहत पैकेज दिया जाएगा।
यह पैकेट उन क्षेत्रों में दिया जाएगा जहां दाल भात केंद्र नहीं है साथ ही जो दूरदराज वाले जगहों में रहने वाले को लाभ मिलेगा।
इस राहत पैकेट में 2 किलो चूड़ा, आधा किलो गुड़,2 किलो लाल चना,चना दाल 1 किलो होगा।
यह भी बताया गया कि या पैकेट खासकर के वहां ही दिया जाएगा जहां तत्काल बना बनाया भोजन देना संभव नहीं होगा।
मौके पर माननीय विधायक श्री डॉ इरफान अंसारी, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा सहित संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।