निजाम खान
*आज दिनांक 19 मार्च 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसाइटी (डीईजीएस) की बैठक आयोजित की गई।*
बैठक में उपायुक्त ने भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की तथा इस परियोजना में आ रही समस्याओं के बारे में भी सुना तथा इस पर संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निदेश दिए।
उपायुक्त ने प्रखंडों एवं पंचायतों में संचालित भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण अंतर्गत चल रहे ओएफसी के कार्य के क्रम में नारायणपुर एवं करमाटांड प्रखंड में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री रामवृक्ष महतों, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय पराशर, कोषागार पदाधिकारी श्री रवि रौशन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एस एल बैठा, ईडीएम बिरजू राम,राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।