*_उपायुक्त के निर्देश पर टूरिस्टो का हुआ कोरोना टेस्ट—-_*
_Jamshedpur पो्टका – – जमशेदपुर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टूरिस्ट बस के 45 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया हालांकि टूरिस्ट यात्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई मगर डॉक्टर अनूप मंडल द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को अगले 14 दिन तक एहतियात बरतने की हिदायत दी_ .