संतोष पाठक की रिपोर्ट
कुचायकोट: उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच करते समय उत्तर प्रदेश से आ रही एक फोर्स कंपनी की सवारी गाड़ी को जब रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें हरियाणा निर्मित 107 बोतल विदेशी शराब लेकर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जो फोर्स कंपनी की गाड़ी में गुप्त तहखाना बनाकर शराब ला रहा था। गिरफ्तार आरोपी का नाम भूपेंद्र बताया जा रहा है जो हरियाणा के पानीपत का निवासी है। और यह शराब की खेप लेकर दरभंगा में सप्लाई करने के लिए जा रहा था उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्रा ने बताया कि हमारी एक टीम अवर निरीक्षक मोहन कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच कर रही थी इइसी दौरान एक धंधेबाज सवारी गाड़ी से 107 बोतल विदेशी शराब लेकर दरभंगा जा रहा था ने जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उस धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही शराब तथा वाहन को भी जप्त कर लिया और आरोपी पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।