देहरादून. उत्तराखंड के दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने जिले के आठ शैक्षिक संस्थानों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके लिए चार टीम लगी हुई है, जल्द ही जिले के अन्य शैक्षिक संस्थानों से भी पूछताछ की जाएगी.
वर्ष 2011-12 के दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिलने के बाद एसआइटी जांच शुरू कर दी गई थी. ऊधम सिंह नगर में भी एसआइटी का गठन कर पहले चरण में बाहरी राज्यों के शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत 3034 लाभार्थियों से पूछताछ की गई. साथ ही साक्ष्य मिलने के बाद 46 केस दर्ज कर 24 बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया. दूसरे चरण की जांच में एसआइटी ने ऊधमसिंहनगर के शैक्षिक संस्थानों की मिलीभगत की जांच शुरू कर दी है.
इसके तहत शुक्रवार को एसआइटी की चार टीमों ने जसपुर, गदरपुर और रुद्रपुर स्थित आठ सरकारी और निजी शैक्षिक संस्थानों में जाकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान शैक्षिक संस्थानों में वर्ष 2011 से अब तक हुए प्रवेश के साथ ही छात्रवृत्ति लेने वाले लाभार्थियों से संबंधित दस्तावेज चेक किए.
वहीं अब इसके बाद लाभार्थियों से पूछताछ की जाएगी. एसआइटी सूत्रों के मुताबिक शैक्षिक संस्थानों से पूछताछ के बाद जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा के अन्य कालेजों में भी जाकर पूछताछ की जाएगी.