भुवनेश्वर. ओडिशा के खुर्दा जिले में हाथियों के झुंड ने पलाचौक में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया और पान की फसल बर्बाद कर दी. हाथियों के झुंड के गांव में घुसने से ग्रामीणों में भी भय का माहौल है.
जानकारी के अनुसार 28 हाथियों के झुंड ने पहले खुर्दा जिले के बेगुनिया ब्लाक गोड़ा एवं काइपदर इलाके में फसलों को बर्बाद करने के साथ बस्ती इलाके की तरफ बढऩे से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों को जंगल में खदेडऩे का प्रयास कर रही है.
वहीं कुछ हाथी पान की घेरी में घुस जाने से पान की फसल को बर्बाद होगी. शहर के अन्दर रिहायसी इलाके में हाथियों के झुंड को देखकर स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. हाथियों का झुंड खुर्दा के पास काइपदर, दलक, माधपुर, गोड़ा गांव में उत्पात मचाना शुरु कर दिया है.
बताया जा रहा है कि यह झुंड खेत में खड़ी लोगों की फसलों नष्ट कर रहा है. दिन प्रतिदिन जंगलों की हो रही कटाई होने से हाथियों का झुंड अब रिहायशी इलाकों की तरफ खाने की खोज में आ जा रहे हैं. ऐसे में इस पर सरकार एवं प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत होने की बात स्थानीय लोगों ने कही है.