आशा संस्था ने समहू के बाहर सौ दीदी किसानों को कम कीमत में धान बीज का किया वितरण ।
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा
आशा संथा ने 1200 दीदी किसान को कम कीमत में धान का बीज वितरण किया । आशा संस्था के टीम लीडर अभिजीत मंडल ने बताया कि एमटीयू-7029 बाजार में लगभग 50 ₹किलो है ।वही बीज मेरी संस्था द्वारा 10 ₹प्रति किलो दीदी किसान में वितरण किया गया। प्रत्येक दीदी को पाँच किलो ग्राम करके धान बीज वितरण किया गया।गुण्डलीडीह, हलदीडीह, धोबोना ,बनकटी ,शंकरपुर, कानाकेँद आदि गांव में धान की बीज वितरण किया गया।
आशा संस्था से काफी गरीब दीदी किसान को सहायता मिली है ।इस लॉक डाउन में आगे भी सहायता जारी रहेगा। मौके पर कुंडहित प्रखंड जेएसएलपीएस के बीपीएम बिश्वासर माजी और आशा संस्था के टीम लीडर आदि उपस्थित थे ।