निजाम खान
**लॉक डाउन की अवधि में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के आलोक में आवश्यक कार्य प्रारंभ कराने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने हेतु संबंधित विभाग को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने निर्देश दिया।*
जैसा कि सभी लोग अवगत है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के संक्रमण रोकथाम हेतु पुनः लॉक डाउन की घोषणा की गई है,परन्तु उक्त अवधि में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कुछ आवश्यक सेवाओं एवं प्रतिष्ठानों को निर्देशित शर्तों के आधार पर चालू रखने का निर्देश दिया गया है।
*इस संबंध में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.)* ने कहा कि यथा निर्दिष्ट अपने अपने विभागीय आवश्यक कार्यों को चालू कराने के लिए निर्धारित सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने के बिंदु पर एक कार्य योजना तैयार कर लें।
साथ ही उक्त कार्य योजना में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आपके अधीन प्रतिष्ठान में कार्य प्रारंभ होने पर निर्धारित सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने में आप स्वयं सक्षम हैं।
अगर इस संबंध में अतिरिक्त सहयोग की आवश्यकता है तो इस बिंदु से अलग स्पष्ट प्रतिवेदन दिनांक 18 अप्रैल तक उपलब्ध कराएं ताकि विभागीय एडवाइजरी के आधार पर इस स्तर से भी संबधित को निर्देशित किया जा सके।