गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)-प्रखंड मुख्यालय स्थित आर टी आई कार्यकर्ता सुनील कुमार के निवास स्थान पर सूचना अधिकार अधिनियम ( आरटीआई एक्टिविस्टों) सक्रिय कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता देवबालक चौधरी ने किया
बैठक में भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में योजनागत व्यापक धांधली पर गहन चर्चा की गई जिसमे मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली सहित कुआँ उराही कार्य में वृहत् पैमाने पर अनियमितता
स्वच्छता अभियान अंतर्गत डस्टबिन ( कुडादान) खरीददारी सहित गुणवत्ता में अनियमितता
प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित सात निश्चय योजना में व्यापक अनियमितता
मनरेगा योजना के तहत सोक्ता निर्माण में व्यापक अनियमितता
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भुगतान संबंधी मानक प्रावधान के विरुद्ध अपात्र लाभुकों का भुगतान व भुगतान कार्य में अवैध उगाही
प्रखंड कार्यालय परिसर में दुकानदारों का अनाधिकृत हस्तक्षेप व स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत
प्रखंड परिसर में फेबर-ब्लाक लगाने के नाम पर सरकारी राशि का लूटखसोट
हर घर जल नल योजना में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजनागत व्यापक अनियमितता
वित्तीय वर्ष 2020-2021 में जोकिया पंचायत के बाढ़ पीडितों को मुख्यमंत्री बाढ़ सहायता योजना का भुगतान अब तक नही किया गया
प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर प्रकोष्ठ के भवन मरम्मती में विगत वर्षों में जीर्णोद्धार के नाम पर राशि निकासी की पुनरावृत्ति होते रहा है
बैठक में रामानुज महतों,विक्रांत कुमार,सुनील कुमार राय ,रामपुकार चौरसिया, मोहम्मद असरफ, सुजीत कुमार ,चितरंजन प्रसाद सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे प्रखंड के सभी पंचायतों की क्रियान्वित योजनाओं में व्यापक धांधली की जाँच की मांग अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा एवं जिला पदाधिकारी से किया है