कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण संपूर्ण भारत में लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति गरीबों के लिए भयानक है।एक और जहां केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लोगों के रक्षा हेतु दिन रात काम कर रही है तो दूसरी ओर समाज के संपन्न लोग एवं संस्थाएं उनकी सहायता के लिए आगे आ रही है। इसी संदर्भ में आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शिव शत्रुघ्न सिंह ने आज ट्रस्ट की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया ।इस विज्ञप्ति के अनुसार आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय श्री बिंदा सिंह एवं सचिव श्री भरत सिंह जी के निर्देश पर आरबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि गण द्वारा देवघर पंचायत के ईदल वेड़ा ग्राम के जरूरतमंद नागरिकों में खाद्य सामग्री यथा चावल ,आलू, नमक, साबुन, मास्क आदि का वितरण किया गया। लगभग 150 लोगों को पंचायत के मुखिया ज्योत्सना सिंह के समक्ष राशन वितरण किया गया ।मुखिया श्रीमती सिंह के साथ ग्राम प्रधान श्री अमित सिंह, उप मुखिया श्री नेपाल चंद्र पांडा, पंचायत समिति के सदस्य श्री कराकर गौड़ ,ग्राम प्रधान श्री निरंजन सिंह एवं समाजसेवी श्री हरिहर मनीष वितरण में अपना सहयोग दिया ।कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ सुधीर झा एवं श्री विनीत श्रीवास्तव के संयोजन में पूरा वितरण का काम चलाया गया। कॉलेज के रजिस्टर श्री शिवाजी बॉस और राजेश सिंह परमेश्वर गुप्ता शरद बुराई संत कुमार पांडे ,पिंटू सिंह मुंडा ,देव जीत साधु गुरु रंगा , मनोज महतो अभिराम महतो ,बुद्धेश्वर महतो लाडी सिंह अजीत कुमार ने पूरी मुस्तैदी से वितरण का प्रचार संभाले रखा ।कॉलेज टीम के डॉक्टर सुधीर झा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में समाज कल्याण हेतु आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट पूर्व की भांति सदा सेवा के लिए तत्पर रहेगा। देवघर पंचायत के मुखिया श्रीमती सिंह एवं इदलबेड़ा ग्राम के ग्राम प्रधान ने आरबीएस एजुकेशनल ट्रस्ट का इस सेवा के लिए आभार जताया।