पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में आरजेडी के बिहार बंद के आह्वान पर पर पार्टी कार्यकर्ता और नेता शनिवार की सुबह ही सड़कों पर उतर आये और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित कर दिया. मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार की देर शाम आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बंद की सफलता के लिए राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में मशाल जुलूस निकाला. इसमें पार्टी नेता तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए.इधर, बिहार बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है. पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि उपद्रवियों और हंगामा करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. इसके लिए पुलिस हर तरह से तैयार है.पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बिना किसी के नाम लिये कहा कि उपद्रव फैलाने या किसी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की जो भी कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा. आरजेडी के बिहार बंद को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है. मंत्रालय ने भीड़ और हंगामा वाले इलाकों में विशेष रूप से ड्रोन से फोटोग्राफी कराने को कहा है, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके.