फोटो-:अनुमोदन के लिए चयनित आवेदिका को प्रमाण पत्र देते प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम,सीडीपीओ सविता कुमारी,थाना प्रभारी,मुख़िया,पंसस आदि.
उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रखंड के टेसजोड़िया पंचायत अंतर्गत टेसजोड़िया आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में सेविका चयन को लेकर को आम सभा का आयोजन किया गया।इस आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी ने सेविका चयन के प्रावधानों के सम्बंध उपस्थित ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस आम सभा में सेविका चयन के लिए कुल दो आवेदन पड़े जिनमें आमीना बीबी एवं नाजीमा खातून शामिल थी।अतः अहर्ता एवं मापदंड के आधार पर सर्वाधिक शिक्षित आवेदिका आमीना बीबी के आवेदन को ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया।इस आम सभा में पड़े सभी आवेदनों को सीडीपीओ सविता कुमारी ने जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपविकास आयुक्त को अग्रसारित करने की बात कही। इस अवसर पर प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम,थाना प्रभारी सूर्यजीत प्रसाद सिंह,मुखिया अम्बिका हेम्ब्रम ,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली,प्रधानाध्यापक वासुदेब यादव,महिला पर्यवेक्षिका विभा सिन्हा,सहायिका अनवरा वेगम आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।