निजाम खान
प्रभारी, बिहार-झारखंड, राष्ट्र संवाद
आबकारी विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का पता चलने के बाद शीघ्र कार्रवाई की गई है बिरसानगर के उल्लू में संयुक्त टीम ने एक अवैध देसी महुआ शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा इस दौरान शराब बना रहे लोग पुलिस के पहुंचने की भनक के साथ ही भाग निकले लेकिन पुलिस ने मौके वारदात से करीब 2000 किलो जावा महुआ और 100 लीटर जुलाई शराब बरामद किया है जब तक किए गए सामानों में शराब बनाने के उपकरण अलमुनियम का तसला प्लास्टिक की पाइप और करीब एक दर्जन ड्रम शामिल हैं पुलिस ने बरामद किए गए कच्चा माल को वही नष्ट कर दिया जबकि शराब बनाने के उपकरण जप्त कर आबकारी थाना लाए गए हैं यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है आबकारी विभाग का कहना है कि काफी दिनों से इस तरह की गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी इस संबंध में आबकारी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है