आने वाली पीढियां आजाद भारत के हिस्सा हो इस लिए विद्रोह का बिगुल फुके शहीद मंगल पांडेय :अप्पू तिवारी
आज दिनांक 8 अप्रैल दिन बुध वार को दोपहर 12 बजे ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के तरफ से आशीर्वाद भवन में शहीद मंगल पांडेय के सहादत पर केला और ब्रेड का वितरण किया गया,उक्त अवसर पर संघ के श्री अप्पू तिवारी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में भी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा अपने पूर्वजों को याद कर उनके पुण्यतिथि पर सेवा भावना से अशीर्वाद्भवन में केला और ब्रेड वितरण किया गया और उनके सपने को याद कर उनके दृढ़ इच्छा शक्ति जिसमे उनके आने वाली पीढ़ी आजाद भारत मे सांस ले इस संकल्प के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ प्रथम विरोध का बिगुल फूंका गया, साथ ही आज संघ शहीद मंगल पांडेय के पुण्यतिथि पर केंद्र और राज्य सरकार से सरकारी अवकाश की मांग करती है ,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण शुक्ला,विजय पाठक,नीरज दुबे,विजय तिवारी,हृतिक चौबे,समेत अन्य मौजूद थे