आज 17अक्टूबर को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 45 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क सफल ऑपरेशन हुआ पिछले दिनों 13 अक्टूबर को लगभग 167 लोगों की आंखों की जांच हुई थी जिसमें 55 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए थे जिसमें 45 लोगों का सफल ऑपरेशन हो पाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप रमेश कुमार सिंह ,चंद्रभूषण प्रसाद ,अमित कुमार, रामबली सिंह ,रामप्रताप प्रसाद एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा
आनंद मार्ग के सहयोग से 45 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन पुर्णिमा नेत्रालय में
Previous Articleइतिहास रचने को तैयार रघुवर सरकार
Next Article बेवा पंचायत में मेला प्रदर्शनी का किया गया आयोजन