बागडेहरी/ जामताड़ा: सरकारी नियमानुसार लगभग विभिन्न कार्यों पर आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।आधार के बगैर लोगों को बहुत सी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलना मुश्किल हो जाता है। पर सरकार ने इसके लिए प्रखंड स्तर में आधार पंजीकरण केंद्र भी खुलवाए हैं। पर इन दिनों कुंडहित आधार पंजीकरण केंद्र के संचालक बिपलब दे की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है।बता दें कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दूर दराज से लोग केंद्र में आधार बनाने के लिए आधार सुधार करने के लिए आते हैं।पर आधार संचालक की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।बिक्रमपुर,नगरी,बाबुपुर,काठीजोड़ीया,पाथरचुड़ आदि गांवों के वृंदावन गोराई ,जनता तुरी, आसमीन बीवी, मोहसिन खान ,निजामत खान, मुबारक खान, नंदिनी घोष, सुखदेव पाल ,शुभंकर पाल ,जोगेश्वर मंडल, सज्जाद अली ,नारायण घोष सहित आदि लोगों ने कहा कि कोई प्रखंड क्षेत्र के कोई 20 किलोमीटर तो कोई 15 किलोमीटर दूरी से आधार केंद्र आते हैं।लोगों ने कहा की आधार संचालक बिपलब दे ने लोगों को मंगलवार को आने के लिए कहा था। जिससे लोगों ने आधार केंद्र आए। मालूम हो कि पूरा दिन भर आधार केंद्र बंद रहा।लोग आधार संचालक के आने की प्रखंड मुख्यालय में बैठे टकटकी लगा रहे थे।लोगों का कहना है लोग भूखे प्यासे आधार संचालक के आने का इंतजार किया।वही लोगों ने यह भी कहा कि दिनभर का मजदूरी भी गया और काम भी नहीं हुआ । लोगों ने यह भी कहा कि महीने दो महीने भर से आधार केंद्र का चक्कर काट रहे हैं पर काम नहीं हो रहा है। इस संबंध में लोगों ने उपायुक्त गणेश कुमार से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। बताते चलें कुंडहित में आधार केंद्र सप्ताह में 2 दिन ही खुला रहता है। जिसमें लोगों की काफी भीड़ होती है। लोगों ने यह भी मांग किया कि आधार केंद्र प्रतिदिन खुला रहना चाहिए। इस संबंध में आधार संचालक बिपलब दे से संपर्क करने का कोशिश किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया।
क्या कहते हैं पदाधिकारी: आधार केंद्र अभी प्रतिदिन खोलने का निर्देश दिया गया है।प्रतिदिन खुल भी रहा है।आधार संचालक का हाथ में लग जाने की वजह से वह आया नहीं होगा। इस पर ध्यान दिया जा रहा है।
गिरीवर मिंज,बीडीओ, कुंडहित।