आदर्श थाना प्रभारी भास्कर झा का पुलिस केंद्र जामताड़ा में हुआ पदस्थापन
अपार दुख के साथ बताया जाता है कि बागडेहरी थाना के आदर्श थाना प्रभारी श्री भास्कर झा सर को पुलिस केंद्र जामताड़ा में पदस्थापन किया गया। वही मिहिजाम थाना के पुअनि श्री मुकेश कुमार का बागडेहरी के थाना में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापन हुआ।
*आयिये जानते हैं श्री भास्कर झा के बारे में कुछ बातें:* यूं ही श्री भास्कर झा अपने आप में इतने तारीफे काबिल है कि जितनी तारीफ करूं वह काफी कम साबित होगा। बता दे जबसे श्री झा का बागडेहरी में थाना प्रभारी के रूप में योगदान हुआ था, क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ था।क्षेत्र के लोग श्री झा को पाकर अपने आप में काफी खुशी महसूस कर रहे थे।थाना क्षेत्र के जनता से श्री झा का लगाव इतना अच्छा है कि लोग श्री झा को दोस्त की तरह मानते है।यही नहीं श्री झा थाना क्षेत्र में अभिभावक के रूप में भी काम किया है ।लोग श्री झा की बात को गार्जियन की तरह मानते हैं। श्री झा का थाना क्षेत्र के जनता से बहुत अच्छा तालमेल है।जनता से बेहतर संबंध बनाए रखना उनकी एक खूबी है। बता दे ऐसी थाना प्रभारी जिस थाना में जाएंगे उम्मीद है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा। गौरतलब है कि क्षेत्र के लोग श्री झा को आदर्श थाना प्रभारी के रूप में याद करते हैं।
कुंडहित थाना के थाना प्रभारी श्री भैया संजय कुमार नाथ साह का बिंदापाथर थाना में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापन। बिंदापाथर के थाना प्रभारी श्री नंदकिशोर सिंह का कुंडहित थाना प्रभारी के रूप में हुआ पदस्थापन।