Nizam Khan
आज दिनांक- 14.02.2020 को श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) उपायुक्त, जामताड़ा की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक संयुक्त, जिला कृषि सभागार में आहुत की गई-
सर्वप्रथम परियोजना निदेशक आत्मा ने गत बैठक से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में कार्य से संबंधित स्वीकृति एवं अनुमोदन हेतु प्रस्ताव सदस्यों के समक्ष उपस्थापित किया, जिस पर निम्वत् निर्देश एवं स्वीकृति प्रदान की गई-
1. प्रशिक्षण- अन्र्तराजकीय प्रशिक्षण- सब्जी अनुसंधान केन्द्र एवं दलहन अनुसंधान केन्द्र वाराणसी। राजकीय प्रशिक्षण- झारसुक एवं झारसी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, राँची भेजने का स्वीकृति प्रदान की गई।
2. परिभ्रमण- अन्र्तराजकीय परिभ्रमण- प्।त्प् पुसा, नई दिल्ली एवं सब्जी अनुसंधान केन्द्र, वाराणसी। राजकीय परिभ्रमण- हार्प, पलाण्डु, लाह अनुसंधान केन्द्र, राँची, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, राँची एवं इत्यादि। जिला स्तरीय परिभ्रमण हेतु निर्देश दिया गया कि प्रगतिशील किसान द्वारा लगाये गये उन्नत खेती को बढ़ावा देते हुए उनके स्थल का परिभ्रमण कराया जाय।
3. प्रत्यक्षण- गर्मा मूँग एवं कड़कनाथ मुर्गी का प्रत्यक्षण कराया जाय।
4. मेला- अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि एक मेला कृषि विभाग द्वारा नाला, कुण्डहित एवं फतेहपुर के किसान हेतु एवं आत्मा द्वारा करमाटांड़, जामताड़ा एवं नारायणपुर के किसानों के लिए किया जाय।
5. अध्यक्ष, आत्मा द्वारा निर्देश दिया गया कि आत्मा द्वारा विभिन्न पदों हेतु निकाले गये विज्ञापन द्वारा प्राप्त आवेदन का जाँच हेतु 4 सदस्य टीम का गठन यथाशीघ्र किया जाय, ताकि अभियर्थियों द्वारा समर्पित स्थानीय प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक कागजातों की जाँचोपरांत नियुक्ति की प्रक्रिया की जा सके।
6. निर्देश दिया गया कि आत्मा अन्तर्गत सभी तरह के बैठक का आयोजन निर्धारित समय सीमा के अन्दर किया जाय एवं इसकी सूचना सभी सदस्यों को पूर्व में दी जाय।
उक्त बैठक में निम्न पदाधिकारी एवं कृषक प्रतिनिधि उपस्थित हुए-
श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, श्री एस0एल0 बैठा, अग्रणी जिला प्रबंधक, जामताड़ा श्री आनन्द कुमार, डी0डी0एम0 नाबार्ड, देवघर, श्री सबन गुड़िया, परियोजना निदेशक, आत्मा, श्री संजीव कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, जामताड़ा, मो0 शमसुद्दीन अंसारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, श्री काली घोष, सचिव, दृढ संकल्प बदलाव फाउण्डेशन के प्रतिनिधि, श्री विमलकांत घोष, श्री शंकर भण्डारी, श्रीमति मिनु किस्कु, श्रीमति शांति हाँसदा, श्री साहेबलाल मराण्डी,एवं श्री गणेश कुमार, लेखापाल आत्मा, जामताड़ा उपस्थित थे.