प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* देवी त्रिपुरा का तीसरा स्वरूप चंद्रघंटा है.
* देवी के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र होने के कारण इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.
* देवी चंद्रघंटा के दस हाथ हैं जिनमें इन्होंने शंख, कमल, धनुष-बाण, तलवार, कमंडल, त्रिशूल, गदा आदि शस्त्र धारण कर रखे हैं.
* सिंह पर सवार देवी चंद्रघंटा का युद्ध के लिए सुसज्जित स्वरूप है.
* देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना से शुक्र ग्रह की अनुकुलता प्राप्त होती है इसलिए वृष-तुला राशिवालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* जिन श्रद्धालुओं की शुक्र की दशा-अन्तरदशा चल रही हो उन्हें भी देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
* भौतिक सुख- वाहन, मकान आदि की कामना रखनेवाले श्रद्धालुओं को हर माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को संकल्प के साथ व्रत रखना चाहिए और देवी चंद्रघंटा की आराधना करनी चाहिए.
* जिन श्रद्धालुओं के पत्नी से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी चंद्रघंटा की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.
* जिन श्रद्धालुओं को उपरी बाधा की परेशानी हो उन्हें देवी चंद्रघंटा की आराधना करनी चाहिए, राहत मिलेगी.
* देवी चंद्रघंटा की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें… ओम त्रिपुरास्वरूपा देवी चन्द्रघण्टायै नमः..
– आज का राशिफल –
मेष राशि:- कानूनी बाधा दूर होगी. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जल्दबाजी न करें.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
वृष राशि:- संपत्ति की खरीद-फरोख्त संभव है. लाभ होगा. उन्नति होगी. रोजगार मिलेगा. सुख के साधन पर खर्च होगा.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’ का जप करें.
मिथुन राशि:- भ्रमण, मनोरंजन व मेल-मिलाप पर खर्च होगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. चोट व दुर्घटना से बचें. हानि संभव है.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ बुं बुधाय नम:’ का जप करें.
कर्क राशि:- दु:खद समाचार प्राप्त होंगे. परिश्रम अधिक होगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ सों सोमाय नम:’ का जप करें.
सिंह राशि:- मेहनत रंग लाएगी. कार्य की प्रशंसा होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. झंझटों में न पड़ें, हानि संभव है.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ ह्रीं सूर्याय नम:’ का जप करें.
कन्या राशि:- व्यस्तता रहेगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ बुं बुधाय नम:’ का जप करें.
तुला राशि:- नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’ का जप करें.
वृश्चिक राशि:- अपव्यय से तनाव रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शत्रु परेशान करेंगे. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ चं चन्द्रमसे नम:’ का जप करें.
धनु राशि:- डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. मान-सम्मान मिलेगा. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. लाभ होगा.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ बृं बृहस्पतये नम:’ का जप करें.
मकर राशि:- नई योजना फलीभूत होगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
कुम्भ राशि:- तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. राजकीय सहयोग मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. जल्दबाजी न करें. थकान रहेगी.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें.
मीन राशि:- वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से बचें. जल्दबाजी न करें. प्रयास अधिक होंगे.
कल्याणकारी उपाय:- ‘ॐ सों सोमाय नम:’ का जप करें.