प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* प्रात:काल उठ कर हथेलियों के दर्शन करने के लिए कहा जाता है और जो दर्शन-प्रार्थना है उसमें स्पष्ट किया गया है कि हथेली के आगे के भाग अंगुलियों में देवी लक्ष्मी का निवास मान कर दर्शन करें, हथेली के मध्य में देवी सरस्वती का निवास मान कर दर्शन करें और हथेली के आधार में पालन करने वाले अपने ईष्ट देव… श्रीगणेश, गोविंद, ब्रह्मा… के दर्शन करें!
* यह तो इस दर्शन-प्रार्थना का अर्थ है लेकिन इसका भावार्थ है सफल मानव जीवन के लिए सबसे पहले कर्म करें जो हमारी अंगुलियां करती हैं और जिससे धन प्राप्त होता है, उसके बाद ज्ञान प्राप्त करें जो हमें सद्बुद्धि प्रदान करता है कि इस धन का कैसे उपयोग करना है तथा इसके बाद जगत का पालन करनेवाले गोविंद, ब्रह्मा, श्रीगणेश आदि देव हमें धन और ज्ञान के संयुक्त उपयोग से जीवन को श्रेष्ठ बनाने का मार्ग दिखाते हैं.
* प्रात:काल हथेली के दर्शन करके प्रार्थना करने की सार्थकता तभी है, प्राण प्रतिष्ठा तभी होगी जब इसका प्रायोगिक सद्उपयोग हो, अन्यथा यह प्रार्थना मात्र औपचारिकता रह जाएगी!
॥ आरती श्री लक्ष्मी जी ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता.
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी,तुम ही जग-माता.
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत,नारद ऋषि गाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रुप निरंजनी,सुख सम्पत्ति दाता.
जो कोई तुमको ध्यावत,ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनि,तुम ही शुभदाता.
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी,भवनिधि की त्राता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं,सब सद्गुण आता.
सब सम्भव हो जाता,मन नहीं घबराता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते,वस्त्र न कोई पाता.
खान-पान का वैभव,सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर,क्षीरोदधि-जाता.
रत्न चतुर्दश तुम बिन,कोई नहीं पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती,जो कोई जन गाता.
उर आनन्द समाता,पाप उतर जाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
– आज का राशिफल –
मेष राशि:- आज परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे. कहीं घूमने भी जा सकते हैं. किसी व्यावसायिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा से लाभ होगा. किसी वजह से अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है.
वृष राशि:- आज परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा. सहजता और सरलता से आगे बढ़ते रहें. मौसम की प्रतिकूलताओं को हल्के में न लें. सेहत के प्रति सजग रहें. घर परिवार में बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा. मानसिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि:- आज मान-सम्मान में वृद्धि होने से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. मानसिक रूप से काफी हल्का महसूस करेंगे. घर में सुखमय वातावरण रहेगा. दिन वाणिज्यिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाने वाला. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद दूर होंगे.
कर्क राशि:- आज खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता का भी ध्यान रखें, अनावश्यक खर्च करने से बचें. वाणी पर संयम रखें और सोच समझकर बोलें, अन्यथा बेवजह के विवाद में पड़ सकते हैं.
सिंह राशि:- आज आपके विचारों में काल्पनिकता का समावेश हो सकता है, बेहतर होगा इसका इस्तेमाल आप रचनात्मक कार्यों में करें. किसी नए कार्य की शुरूआत न करें, अच्छे समय का इंतजार करें. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या राशि:- आज का दिन अच्छा रहेगा. घर में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. इच्छित वस्तु प्राप्ति की संभावना है. शुभ कार्यों में रुचि बनी रहेगी. परिजनों के साथ आनंदमय समय बिताएंगे. नए व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे. अपने लिए कुछ खास करना चाहते होगे.
तुला राशि:- आज नए कार्य की शुरूआत के लिए समय अच्छा है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. खुद को मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे. कामकाज में अधिक समय देने की सोचें. आलस्य से बचें.
वृश्चिक राशि:- आज समाज में सराहना और सम्मान की प्राप्ति होगी. परिवार के साथ समय बिताएंगे. परिजनों के साथ घूमने जा सकते हैं. काम की व्यस्तता रहेगी. खान-पान का ध्यान रखें, क्योंकि स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
धनु राशि:- आज अपने ज्ञान और बुद्धि से दूसरों का प्रभावित करेंगे. सफलता और सहयोग के अच्छे संकेत हैं. नई कोशिशों से सभी को आकर्षित करेंगे. अनुशासन का ध्यान रखें. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और बाहर का खाना खाने से बचें.
मकर राशि:- आज यात्रा में सतर्कता रखें. अनजान लोगों से करीबी बढ़ाने में सावधान रहें. दोस्तों का साथ मिलेगा और उनके साथ समय बिताएंगे. बिना वजह किसी से विवाद करने से बचें, बेवजह झगड़ा हो सकता है. धार्मिक कार्यों की रूझान तरफ रहेगा
कुम्भ राशि:- आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा परिवार वालों के साथ विवाद हो सकता है. कड़वी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें. मेहनत और लगन से लक्ष्य पूर्ति में सफल होंगे. साथियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा
मीन राशि:- आज का दिन सामान्य रहेगा. अपने परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आर्थिक कोशिशें बेहतर बनीं रहेंगी. लाइफ स्टाइल से जुड़ी वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ेगा. घर में सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा. पदोन्नति के योग बन रहे हैं, किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. वहीं अगर किसी काम में अड़चन आ रही है तो धैर्यपूर्वक कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें.