आजसू ने जीत सुनिश्चित हेतु पश्चिम विधानसभा चुनाव संचालन समिति बनाई
आज दिनांक 25 नवम्बर 2019 को कदमा आजसू पार्टी के मंगल सिंह क्लब स्थित कार्यालय में हुई,कार्यालय में सर्व सम्मति से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,श्री नन्दू पटेल,मंगल महतो, अशोक जैन,और चन्द्रेशबर पाण्डेय शहादत खान को बनाया गया जबकि कार्यक्रम और प्रेष की जिम्मेवारी अप्पू तिवारी प्रचार प्रसार का जिम्मा हेमंत पाठक साथ ही कार्यालय प्रभारी रविशेखर सिंह, रंजन कुमार और सभी 8 मंडलो में दो दो मण्डल प्रभारी का गठन किया गया, इसके आलावे हर दिन आजसू पार्टी के केंद्रीय,पदाधिकारी,जिला के पदाधिकारी,नगर के वरीय नेतागण से प्रचार प्रसार हेतु आमन्त्रित कर उनसे भी सहयोग लिया जायेगा,
उक्त अवसर पर पार्टी प्रत्यासी श्री ब्रजेश सिंह मुन्ना ने बताया कि पार्टी के सभी वरीय नेतागण के सहयोग और जनता के प्यार ने मुझे इस क्षेत्र का ऋणी बना दिया है जनता का प्यार दुलार मिला और जीत सुनिश्चित हुई तो क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ जनता के जनांक्षाओ के साथ हर समय खड़ा रहने का प्रयास करूंगा,साथ ही श्री ब्रजेश सिंह ने क्षेत्र में पदयात्रा कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही
*भाजपा कदमा मण्डल पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष पूरी टीम के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता लिया*
कदमा स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कदमा मण्डल अध्यक्ष विजय लोहार अपने समर्थकों संग पार्टी की सदस्यता लिया उनके साथ लड्डू लोहार,सूरज लोहार,बाली लोहार,विक्कू लोहार,राधेश्याम लोहार,संदीप लोहार,मंगल लोहार,नन्हे लोहार शंकर लोहार,राजू लोहार,दारा सिंह,सूरज सिंह,मंगल सिंह,सरदार,गोपाल लोहार,अभिषेक लोहार,रेवती लोहार,बद्री लोहार,रोहित लोहार,अरुण पूर्ति,अजय लोहार,सुखी लोहार,सावित्री लोहार,गांधारी लोहार समेत सैकड़ो लोग पार्टी की सदस्यता लिए सभी को पार्टी प्रत्यासी श्री ब्रजेश सिंह मुन्ना ने माला और अंग वस्त्र दे पार्टी में विधवत शामिल कराए सभी ने एक स्वर में पार्टी प्रत्यासी को जिताने का संकल्प लिया,
*डिमना रोड में खुला आजसू पार्टी मानगो मण्डल कार्यालय*
आज डिमना रोड में आजसू पार्टी के मानगो मण्डल चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया गया,उक्त अवसर पर क्षेत्र के प्रत्यासी श्री ब्रजेश सिंह,जिला प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी,मण्डल अध्यक्ष श्री अजय उपाध्याय समेत आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
आजसू के धुँआधार प्रचार से विपक्षी हुए हल्कान भाजपा के खेल बिगाड़ जनता को अपने पक्ष में कर नई इतिहास लिखने की राह पर ,आजसू पार्टी के तरफ से प्रचार प्रसार हेतु आ सकते है पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो समेत पार्टी के सांसद श्री चन्द्र प्रकाश चौधरीऔर केंद्रीय प्रवक्ता श्री देवशरण भगत,जनसभा को सम्बोधित करेँगे ।
प्रचार प्रसार में ब्रजेश सिंह मुन्ना के साथ राजू सिंह,नीरज शर्मा,आंकित जैन,राकेश सिंह ,सर्वेन्द्र कुमार शर्मा,सज्जाद खान,मो.शहजादा,जगरनाथ गौड़, सुजीत कुमार आदित्य कुमार समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे