रविशंकर सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक/बेगूसराय:
प्रखंड के समसा -2पंचायत के वार्ड संख्या-05 में गुरूवार की रात करीब 12 बजे अवध दास का पुत्र राजेश दास के घर में अचानक आग लग जाने से घर में रखा बाईक सहित लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया.पिड़ित राजेश दास ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.उन्होंने कहा आग की लपट इतनी तेज थी कि दर्जनों घर आग में शमा जाता लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.उन्होंने कहा अनाज सहित घर में रखा लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया.उक्त धटना के बाद अब तक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी पिड़ित के आवास पर नहीं पहुँचे हैं .जिससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनपते जा रहा है .