आग की चपेट में आने से घर सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा।
कटिहार,बिहार : जिले के बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत शरीफ नगर पंचायत के चिल्ला पड़ा गांव में रविवार के शाम 7:30 बजे आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया ।प्राप्त सुचना अनुसार घटना शाम के 7:30 बजे घाटी घटना उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिल्लपाड़ा कि निकट की है बताया जाता है कि कचरा एकत्रित कर उसमें आग लगाया गया था उस समय हवा तेज थी जिस
कारण यह आग फैलने लगा और यह आग चार घर में जाकर पकड़ लिया। देखते ही देखते पूरा घर आ के चपेट में आ गया जो जलकर राख हो गया ।आग के चपेट में प्रमोद बोसाक भारत बोसक सेनुका देवी एवं सुग्रीव बोशक भारत पोशाक का नगद राशि 50000 मक्का एवं खाने पीने का अनाज प्रमोद बोसाक का 80000 नगद राशिरेणुका देवी का 15000 नगद राशि एवं जेवरात अनाज आदि तथा सुपारी पोशाक का किनारा दुकान का सामान एवं नवग्रह राशि जलकर राख हो गया घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर से दमकल कार्मिक पहुंच कर आग में काबू पाया। इधर शरीफ नगर पंचायत मुखिया पति सदेकुल इस्लाम एवं हल्का कर्मचारी सोनू क्रमण घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया। इन परिवारों को खुले आकाश के नीचे रहने को मजबूर होना पर रहा है।