आगे भी जरूरतमंदों के लिये भोजन सेवा जारी रहेगी- काले
संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक अपनी सेवा पहुंचाने को कमर कस तैयार है नमन परिवार – काले
आज नमन परिवार की एक बैठक सोशल मीडिया के माध्यम से की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पे लॉक डाउन की बढ़ी हुई अवधि में नमन परिवार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन शासन,प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार करेगा जैसा कि नमन करता आया है l विदित हो कि लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमंद गरीब लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए नमन परिवार द्वारा सोशल डिस्टेंस एवं हाईजीन का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से विगत 17 दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन की सेवा प्रदान की जा रही थी जिसके तहत प्रतिदिन लगभग 2500 से ज़्यादा लोगों तक तैयार भोजन पहुंचाई जा रही थी l
आज माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणा के पश्चात लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है बढ़ी हुई अवधि में गरीब,बेघर, जरूरतमंद भूखा ना रहे इसे ध्यान रखते हुए नमन परिवार द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 3 मई या जब तक भी लॉक डाउन की अवधि रहेगी तब तक नमन परिवार द्वारा तैयार भोजन की सेवा अधिक से अधिक जरूरतमंदों के मध्य की जाती रहेगी l नमन परिवार द्वारा शहर के मुख्यतः इन क्षेत्रों में दी जा रही थी सेवा :-
कल्याण नगर, मुडांरी बस्ती (कल्याण नगर), भुईयां नगर (ह्युमपाईप), ऊपर बस्ती (उलीडीह)मानगो, नेहरू कालोनी (स्लेग रोड), देवनगर (बाराद्वारी), बागुनहातु रोड नं 5, किशोरी नगर बगान एरिया, बिरसानगर जोन नं5, बिरसानगर जोन नं3 डी ब्लाक
, बिरसानगर जोन नं2 बी ब्लाक नागाडुंगरी (बागुननगर/डी ब्लाक), नागाडुंगरी, गौरी बस्ती (बागुनहातु), हरिजन बस्ती ,गांधी चौक (बारीडीह)
मनीफीट, इंदरा नगर (ह्युमपाईप)
बारीडीह मार्केट, रेलवे स्टेशन,
हरिजन बस्ती बारीडीह, बागुनहातु रोड 5, नेहरू कॉलोनी स्लैग रोड,कैरेज कॉलोनी,टीना खोली हरिजन बस्ती बर्मामाइंस,बारीडीह मार्केट
निर्मल नगर ह्युमपाइप, चुना भट्टा,जुगसलाई,स्टेशन,बागबेड़ा
पंचवटी नगर,सोनारी,लाल भट्ठा,
गौरी बस्ती,बागुनहातू,सीतारामडेरा
उपर्युक्त स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी नमन परिवार के सदस्यों द्वारा सेवा की जा रही है।
काले ने इसके सफलता के लिये शहरवासियों को , दोस्तों को , सुभचिंतकों को नमन परिवार , हर हर महादेव सेवा संघ एवं अर्पण के सभी सदस्यों को हृदय से आभार एवं साधुवाद किया ।